गूगल का सीईओ कौन हैं 2023 | जिसकी 1800 करोड़ की हैं सैलरी
'गूगल के सीईओ कौन हैं 2023' इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो ने गूगल की सेवाओं का भी जरूर ही उपयोग किया होगा चाहे वो यूट्यूब हो या गूगल लेकिन कभी आपने सोचा हैं गूगल जैसी जानी-मानी कंपनी का सीईओ कौन हैं गूगल शब्द तो बच्चो से लेकर
बड़े तक सब ही जानते हैं पर कुछ लोगों को तो पता ही नहीं होगा कि गूगल कंपनी का सीईओ कौन हैं लेकिन वो लोग अगर इस आर्टिकल को पढ़ेंगे तो उनको को भी पता चल जाएगा तो चलिए जानते हैं (who is the ceo of google) भारत के अलावा अन्य भी देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन गूगल ही हैं वैसे तो इसके अलावा और भी बहुत से सर्च इंजन हैं लेकिन जिस सर्च इंजन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं
वो गूगल ही हैं पुरे दुनियाभर में हर एक सेकंड में गूगल को 99,000 हजार बार सर्च किया जाता हैं गूगल की सहायता से किसी भी काम को करना बहुत ही आसान हो गया हैं अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा आखिर गूगल कितनी बड़ी कंपनी हैं और वो कौन हैं जो इतनी बड़ी कंपनी का सीईओ हैं इसके अलावा गूगल के सीईओ की कितनी सैलरी होगी इन सभी सवालो का जवाब हम इसी पोस्ट में जान लेंगे (googe ka ceo)
गूगल के सीईओ कौन हैं 2023
- सुंदर पिचाई बायोग्राफी
- सुंदर पिचाई की एजुकेशन, पढ़ाई
- सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ कैसे बने?
- गूगल का सीईओ कहां का हैं?
- सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी हैं?
- सुंदर पिचाई Net Worth
- सुंदर पिचाई के कितने बच्चे हैं?
Google ke Ceo Kaun Hai
गूगल के सीईओ एक भारतीय हैं जिनका नाम सुंदर पिचाई हैं इस नाम को जानने के बाद आपको भी बहुत ही खुशी हुई होगी कि इतनी बड़ी कंपनी का सीईओ एक भारतीय हैं और जिन लोगो को पता नहीं होगा उनको भी बता दूं कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में शामिल हैंसुंदर पिचाई का पूरा नाम पिचाई सुंदराजन (Pichai Sundararajan) हैं लेकिन लोग इनको सुंदर पिचाई के नाम से जानते हैं वर्तमान में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ही हैं
सुंदर पिचाई बायोग्राफी
Name | Pichai Sundararajan |
Father | Regunatha Pichai |
Mother | Lakshmi Pichai |
Brother | Srinivasan Pichai |
Sister | None |
Date of birth | July 10,1972 |
Age | 50 |
Birthplace | Madurai, Tamil Nadu, India |
Wife | Anjali Pichai |
Son | Kiran Pichai |
Daughter | Kavya Pichai |
Net Worth | $1.3 Billion February 2022 |
सुंदर पिचाई की एजुकेशन, पढ़ाई
सुंदर पिचाई ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई अशोकनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय से की और बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने आईआइटी मद्रास के वाना वाणी स्कूल से की इसके बाद उन्होंने आईआइटी खड़गपुर से Metallurgical Engineering की डिग्री प्राप्त की यही नहीं, सुंदर पिचाई ने Stanford University से एमएस एवं University of Pennsylvania से MBA भी किया हैंसुंदर पिचाई गूगल के सीईओ कैसे बने?
2004 में सुंदर पिचाई गूगल में शामिल हुए और सुंदर पिचाई का पहला प्रोजेक्ट Product Management के रूप में दिया गया गया था जहां उन्हें गूगल के सर्च टूल को और बेहतर बनाना था और जो लोग अन्य किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें गूगल पर लेकर आना था उसी समय सुंदर पिचाई ने गूगल के संस्थापक
Larry Page को सुझाव दिया कि गूगल को अपना खुद का ब्राउज़र बनाना चाहिए सुंदर का ये सुझाव लेरी पेज को बहुत पसंद आया फिर उसके बाद क्या था सुंदर ने गूगल क्रोम को बनाने के लिए काम करना शुरू कर दिया और 2008 में गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र को लॉन्च कर दिया 2013 में माइक्रोसॉफ्ट ने सुंदर पिचाई को कहां तुम हमारे पास आ जाओ हम तुम्हे माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बना देंगे इसी पर सुंदर पिचाई ने गूगल के संस्थापक लेरी पेज से कहां मैं तो माइक्रोसॉफ्ट को ज्वाइन करने जा रहा हूं
वहां वो मुझे माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बना रहे हैं सुंदर की ये बात सुनकर लेरी पेज को लगा की यार ऐसा तो नही सुंदर पिचाई मेरे को धमकी दे रहा हैं तभी लेरी पेज ने सोचा कि चलो सुंदर के बारे में सर्वे करते हैं अगर लोगों ने कहा कि सुंदर हमारा फेवरेट नहीं हैं तो इसको यहां से जाने दो लेरी पेज ने सर्वे किया और सर्वे में पता चला गूगल में काम करने वाले 1 लाख 35 हजार एम्प्लोई में से 1 लाख 34 हजार Employee ने कहां सुंदर हमारा फेवरेट हैं अगर सुंदर पिचाई चला गया तो
ये कंपनी नहीं चलेंगी यही सब देखकर लेरी पेज ने सुंदर पिचाई को $50 मिलियन डॉलर का बोनस दिया और 2015 में सुंदर पिचाई को गूगल का Ceo बना दिया
Larry Page को सुझाव दिया कि गूगल को अपना खुद का ब्राउज़र बनाना चाहिए सुंदर का ये सुझाव लेरी पेज को बहुत पसंद आया फिर उसके बाद क्या था सुंदर ने गूगल क्रोम को बनाने के लिए काम करना शुरू कर दिया और 2008 में गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र को लॉन्च कर दिया 2013 में माइक्रोसॉफ्ट ने सुंदर पिचाई को कहां तुम हमारे पास आ जाओ हम तुम्हे माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बना देंगे इसी पर सुंदर पिचाई ने गूगल के संस्थापक लेरी पेज से कहां मैं तो माइक्रोसॉफ्ट को ज्वाइन करने जा रहा हूं
वहां वो मुझे माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बना रहे हैं सुंदर की ये बात सुनकर लेरी पेज को लगा की यार ऐसा तो नही सुंदर पिचाई मेरे को धमकी दे रहा हैं तभी लेरी पेज ने सोचा कि चलो सुंदर के बारे में सर्वे करते हैं अगर लोगों ने कहा कि सुंदर हमारा फेवरेट नहीं हैं तो इसको यहां से जाने दो लेरी पेज ने सर्वे किया और सर्वे में पता चला गूगल में काम करने वाले 1 लाख 35 हजार एम्प्लोई में से 1 लाख 34 हजार Employee ने कहां सुंदर हमारा फेवरेट हैं अगर सुंदर पिचाई चला गया तो
ये कंपनी नहीं चलेंगी यही सब देखकर लेरी पेज ने सुंदर पिचाई को $50 मिलियन डॉलर का बोनस दिया और 2015 में सुंदर पिचाई को गूगल का Ceo बना दिया
सुंदर पिचाई कहां के रहने वाले हैं?
सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै शहर में हुआ था सुंदर के पिता जी का नाम रघुनाथ पिचाई था जो कि एक विद्युत इंजीनियर थे सुंदर की मां का नाम लक्ष्मी पिचाई था सुंदर का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ थासुंदर की मां स्टेनोग्राफर थी सुंदर पिचाई पढ़ाई में बहुत ज्यादा होशियार थे पिचाई ने अपने एक इंटरव्यू मैं अपने पहले की स्थिति के बारे में बताया जहां उन्होंने कहा कि उनका जीवन बहुत ही सिंपल था हम एक मामूली से घर में रहते थे हम घर में नीचे फर्स पर सोते थे और सुंदर का ये भी कहना हैं बचपन में उनके पास पढ़ने के लिए बहुत समय होता था
सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी हैं?
10 अगस्त, 2015 को सुंदर को गूगल के सीईओ के रूप में चुना गया था 2019 में पिचाई को गूगल की पैरेंट Alphabet का CEO बना दिया गया था Alphabet के सीईओ बनने के बाद सुंदर के वेतन में बढ़ोतरी हुई और सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाले बड़े CEOs में शामिल हो गए मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुंदर की सालाना टोटल सैलरी लगभग 1880 करोड़ रुपए हैं सुंदर पिचाई की सैलरी समय साथ बढ़ती रहती हैं आने वाले समय में ये और बढ़ जाएगी
सुंदर पिचाई कौन है?
पिचाई सुंदराजन, जिन्हें लोग सुंदर पिचाई के नाम से जानते हैं उनका असली नाम Sundararajan Pichai हैं सुंदर गूगल और उसकी पैरंट कंपनी Alphabet Inc. कंपनी के सीईओ हैं
गुगल का सीईओ कहां का हैं?
गूगल का सीईओ भारत का हैं लेकिन अब वो अमेरिका के Santa Clara County, California मैं हैं
सुंदर पिचाई की 1 महीने की सैलरी कितनी हैं?
इस समय सुंदर की एक महीने की सैलरी 163 करोड़ रुपए हैं
सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति?
सुंदर की कुल संपत्ति $1310 मिलियन हैं (अनुमानित) जो लगभग 10810 करोड़ रुपये होते हैं
सुंदर पिचाई के कितने बच्चे हैं?
सुंदर के दो बच्चे हैं बेटे का नाम किरण पिचाई और बेटी का नाम काव्या पिचाई हैं
Post a Comment