Zwigato Movie trailer को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया
कॉमेडी किंग Kapil Sharma की आने वाली फिल्म Zwigato का Trailer कुछ दिनों पहले ही लॉन्च कर दिया गया था जिसमें कपिल शर्मा एक अलग ही क़िरदार में दिखते हुए नजर आ रहे हैं कॉमेडी के किंग कहें जाने वाले कपिल शर्मा ने अपने फैंस को सरप्राइस दे दिया हैं ट्रेलर देखने के बाद आप भी सोचेंगे इतनी अच्छी कॉमेडी करने वाला कपिल शर्मा भला ऐसी भी एक्टिंग कर सकता हैं कपिल की इस फिल्म का उनके चाहने वाले बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बुधवार को फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसको 3 दिन के अंदर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया हैं अब तो आपको पता चल ही गया होगा कपिल की इस मूवी को लेकर लोग बहुत ज्यादा ही उत्साहित हैंफिल्म के ट्रेलर में कपिल और उनकी को-स्टार शहाणा गोस्वामी नजर आ रही हैं जहां शहाणा गोस्वामी कपिल की पत्नी का रोल निभा रही हैैं दोनों ही अपने अलग-अलग किरदारों में दिखते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में कपिल शर्ट और पैंट पहन कर एक कमरे में बैठे हुए हैं और शहाणा गोस्वामी कपिल के साथ बहस करती हुई दिखाई दे रही हैैं फिल्म में समाज में रहने वाले गरीब लोगों और उनकी मुसीबतों के बारे में दिखाया गया हैं तो चलिए अब फिल्म से जुड़ी और भी बातें जान लेते हैं
कपिल शर्मा जविगाटो मूवी
कपिल की इस फिल्म में कहानी हैं एक फूड बॉय और उसके परिवार की ट्रेलर में आपको कपिल और उनकी पत्नी Shahana Goswami और उनका एक छोटा बेटा देखने को मिलता हैं जहां कपिल की कोशिश हैं अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने की ट्रेलर में आपको एक मिडिल क्लास फैमिली के स्ट्रगल को दिखाया गया हैं सीधी बात की जाएं तो इसमें आपको एक फूड डिलिवरी बॉय के संघर्ष, परिश्रम के बारे में बताया गया हैं कि कैसे कभी सेल्फी खिंचवा कर कुछ ज्यादा पैसे मिल जाते हैं और कैसे कभी ज्यादा डिलीवरी करने के बाद भी कुछ नहीं मिलता इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप कपिल की फिल्म का ट्रेलर जरूर देखेंजविगाटो निर्देशक ( Director )
फिल्म का निर्देशन नंदिता दास कर रही हैं जिनकी पहली फिल्म 'फिराक' थी जो की 2008 में आई थी नंदिता दास एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक हैंनिर्माता ( Producer )
फिल्म के निर्माता हैं समीर नायर, दीपक सहगल, नंदिता दासम्यूजिक ( Music )
हितेश सोनिक, सागर देसाईजविगाटो मूवी रिलीज डेट ( Release Date )
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया हैं यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को रिलीज होगी फिल्म के राइटर हैं नंदिता दास और समीर पाटिल
Post a Comment