ड्रीम गर्ल 2 | कास्ट, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, रिलीज डेट

हिंदी फिल्मों के जाने-माने कलाकार आयुष्मान खुराना की फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं dream girl में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग सभी को पसंद आई थी अब इस फिल्म का दूसरा भाग भी बहुत जल्दी आने वाला हैं इससे पहले ड्रीम गर्ल में आयुष्मान, नुसरत भरुचा के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दिए थे इस बात में कोई शक नहीं कि हाल फिलहाल में आयुष्मान की आई कई फिल्में फ्लॉप थी उनकी फिल्में रिलीज तो हुई लेकिन अपने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी

कमाई नहीं कर पाई लेकिन साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने उस समय अपने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी और फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और कलाकारों की एक्टिंग के दम पर कामयाबी हासिल की थी उस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पूजा का किरदार निभाया था

अब ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट की कामयाबी के बाद मेकर्स फिल्म का दूसरा भाग बनानें की तैयारियों में लगे हुए हैं अब आयुष्मान के साथ Dream Girl 2 में अनन्या पांडे भी आपको फिल्म में मुख्य किरदार में दिखने वाली हैं हाल ही में यूट्यूब पर ड्रीम गर्ल 2 का एक मिनट का टीजर भी रिलीज किया गया हैं जो कि फैंस को भी खूब पसंद आया हैं


ड्रीम गर्ल 2 कास्ट ( Cast )

इन दिनों हाल ही में रिलीज हुआ Dream Girl 2 फिल्म का टीजर सुर्खियों में बना हुआ हैं फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं दरअसल, (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरुचा की 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था इसके बाद साल 2023 में फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला हैं अब दूसरे पार्ट के सभी स्टार कास्ट की लिस्ट सामने आ गई हैं फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं

इस बार फिल्म की कास्टिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं फिल्म में लोगों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह जैसे कई बड़े कॉमेडी कलाकारों को लिया गया हैं लेकिन इसमें से ज्यादातर कलाकर फिल्म के पहले पार्ट में दिख चुके हैं

ड्रीम गर्ल 2 प्रोड्यूसर ( Producer )

फिल्म की प्रोड्यूसर (निर्माता) हैं Ekta Kapoor बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी सीरियल्स में निर्माता के रूप में एकता कपूर का काफी बड़ा नाम हैं एकता कपूर ने इस फिल्म के पहले पार्ट को भी प्रोड्यूस किया था टीवी पर नागिन, जोधा अकबर जैसे मंहगे सीरियल बनाने वाली एकता कपूर की कई फ़िल्मे जो बहुत ही हिट रही थी जैसे की एक विलेन, में तेरा हीरो, वीरा दी वेडिंग और वहीं एकता कपूर की वो फ़िल्मे जिन्होंने चलने से पहले ही अपना दम तोड दिया था यानी सुपर फ्लॉप फिल्मे कृष्ण कॉटेज, लुटेरा, फ्लाइंग जट, जबरिया जोड़ी आदि लेकिन ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद यही लगता हैं कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी हिट होने वाला हैं

ड्रीम गर्ल 2 बजट (Budget) की बात की जाए तो ये (अनुमानित) 35 करोड़ के बजट में बनने वाली हैं वहीं फिल्म का पहला पार्ट 28 करोड़ के बजट में बनाया गया था और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की थी

ड्रीम गर्ल 2 निर्देशक ( Producer )

फिल्म के डायरेक्टर हैं 'राज शांडिल्य' और राइटर हैं राज शांडिल्य, नरेश कथूरिया ड्रीम गर्ल के बाद राज शांडिल्य ने किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं किया हैं ऐसी चर्चा रही है कि 'ड्रीम गर्ल' की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ करार में बंधे रहने की वजह से राज किसी दूसरे फिल्म निर्देशित नहीं कर पा रहे हैं  इन्होंने टीवी पर कॉमेडी शोज को भी लिखा हैं

ड्रीम गर्ल 2 रिलीज डेट ( Release Date )

फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से फिल्म का थिएटर में आने का इंतजार कर रहे हैं इस बार ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे दिखने वाली हैं ये फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं फिल्म के प्रमोशन की जिम्मेदारी इस बार आयुष्मान खुराना ने अपने कंधों पर ले रखी हैं
ड्रीम गर्ल 2 कास्ट

आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल, अनु कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह

ड्रीम गर्ल 2 रिलीज डेट

ये फिल्म 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं

ड्रीम गर्ल 2 डायरेक्टर ( निर्देशक )

फिल्म के डायरेक्टर हैं'राज शांडिल्य'

ड्रीम गर्ल 2 प्रोड्यूसर ( निर्माता )

फिल्म की प्रोड्यूसर हैं एकता कपूर जिसने इस फिल्म के पहले पार्ट को भी प्रोड्यूस किया था