2017 से लेकर 2023 तक बनी | बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्में

Hindi Expres
बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्में
बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्में: वैसे तो बॉलीवुड में हर साल हजार से भी ज्यादा छोटी बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं, जिसमें से कुछ फ़िल्मे सफल हो जाती हैं, और कुछ फ़िल्मे बुरी तरह फ्लॉप हो जाती हैं बॉलीवुड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्म उद्योग है जिसे दुनियाभर में सबसे महंगी फिल्मे बनाने के लिए भी जाना जाता हैं हालांकि, बॉलीवुड में ऐसी भी फिल्में बनी है जिनको बनाने के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए गए लेकिन वो फ़िल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, पिछले कुछ सालों से साउथ में भी बहुत सी हाई बजट की फिल्में बन रही है खेर, ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए जानते हैं भारत की महंगी फिल्मों के बारे में

बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म bollywood ki sabse mehngi film

आदिपुरुष: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभाष और बॉलीवुड के जाने माने कलाकार सैफ अली खान, कृति सनोन के साथ बनने वाली फिल्म आदिपुरुष का बजट भी बहुत ज्यादा हैं हालांकि,‌ शुरू में लोगों ने इस फिल्म के वीएफएक्स का खूब मजाक उड़ाया था लेकिन बाद में इसके वीएफएक्स को दुबारा से बनाया गया था जिसके कारण फिल्म का बजट और बढ़ गया ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का बजट लगभग 700 करोड़ रुपए हैं

भारत की दूसरी सबसे महंगी फिल्म

रोबोट 2.0: भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा बजट में बनी दूसरी फिल्म का नाम हैं रोबोट 2.0 जो 2018 में रिलीज हुई थी रोबोट 2.0 जोकि एक साइंस फिक्सक्न एक्शन मूवी थी जिसमें बॉलवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और साउथ इंड्रस्टी के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन भी नजर आईं थीं मूवी में दिखाया गया था किस तरह से फोन रडार पक्षियों के जीवन का खतरा बनी हुई हैं फिल्म में काफी अच्छे एक्शन सीन और वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया हैं 570 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ का कलेक्शन किया था

आरआरआर: एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' साल 2022 की बड़ी फिल्मों में से एक हैं फिल्म का बजट 550 करोड़ था जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर के अलावा, आलिया भट्ट और अजय देवगन की एक्टिंग को लोगो ने खूब पसंद किया वहीं, दुनिया भर में इस फिल्म ने करीब 1100 करोड़ रुपये की कमाई की थी इस मूवी ने बहुत से अवॉर्ड भी जीते हैं फिल्म के 'नाटू-नाटू' गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता हैं जोकि भारतीय सिनेमा के लिए काफी गर्व की बात हैं

ब्रह्मास्त्र: 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी राय, अक्किनेनी नागार्जुन जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे फिल्म का अनुमानित बजट 410 करोड़ रुपए था फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया था अयान मुखर्जी ने इतनी महंगी होने के बावजूद भी इस फिल्म ने केवल 431 करोड़ की ही कमाई की थी

ये भी पढ़ें:

साहो: 2019 में रिलीज हुए मूवी साहो जोकि एक एक्शन थ्रिलर मूवी थी जिसे डायरेक्ट किया था सुजीत ने फिल्म में लीड रोल में नजर आए थे प्रभास और उनके साथ लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाते हुई नजर आईं थी श्रद्धा कपूर फिल्म को तीन भाषाओं में रिलीज किया गया था हिंदी, तमिल और तेलुगु 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 433 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था फिल्म ऑडियंस की एक्सपेक्टेशन को मैच नहीं कर पाई जिस वजह से फिल्म को काफी कम रेटिंग मिली हालांकि, फिल्म के कुछ गाने काफी हिट रहे थे

राधे श्याम: 2022 में रिलीज हुई राधे श्याम जोकि राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी थी और इससे प्रोड्यूस किया था विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म में मैन कास्ट में प्रभास और पूजा हेगड़े नजर आए थे 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई और ये फिल्म भी फ्लॉप रही

बाहुबली 2 द कॉन्क्लूज़न: कटपा ने बाहुबली को क्यो मारा इस सवाल का जवाब जानने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि फिल्म मेकर्स को बाहुबली 2 बहुत जल्दी बनानी पड़ी 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड करीब 1810 करोड़ की कमाई की थी

इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑडियंस इस फिल्म को देखने के लिए कितनी उत्सुक थी और इसी के साथ ही फिल्म ने भारतीय सिनेमा और विस्व सिनेमा अनेकों रिकॉर्ड्स भी बनाए थे जिसमें कुछ इस तरह से हैं
  • भारत की पहली ऐसी फिल्म जिसने 1000 हजार करोड़ से ऊपर की कमाई की वो भी केवल 10 दिनों में
  • दुनियाभर दूसरी जबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और ऐसे ही कई रिकॉर्ड्स इस फिल्म ने अपने नाम दर्ज करवांए हैं

पोन्नियिन सेल्वन: साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' (PS1) के पहले और दूसरे पार्ट का कुल बजट लगभग 500 करोड़ का हैं फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई की हैं इस मूवी की कास्ट काफी बड़ी हैं जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, जयम रवि, कार्ति, तृषा कृष्णन, प्रभु गणेशन जैसे और भी बड़े बड़े कलाकार शामिल हैं

पठान: इसी तरह अगली पोजिशन पे जो फिल्म हैं वो हैं पठान जोकि इसी साल रिलीज हुई हैं जिसमें बॉलीवुड के किंग खान यानी शरहरुख खान नजर आए थे और उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए थे इसको डायरेक्ट किया था सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को लगभग 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी इसी के साथ फिल्म सुपरहिट रही थी

83: फिल्म निर्देशक कबीर सिंह द्वारा बनाई गई फिल्म ‘83’ जोकि साल 2021 में रिलीज हुई थी फिल्म 83 वर्ल्ड कप पर आधारित है। इस फिल्म में कपिल देव का अभिनय रणवीर सिंह ने निभाया हैं इसका फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये था '83' के प्रमोशन के लिए खूब मेहनत की गई थी इसके बावजूद भी 83 मूवी ने केवल 193 करोड़ की ही कमाई कर पाई और ये फिल्म भी फ्लॉप रही

Getting Info...
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.