शाहिद कपूर ने इन फिल्मों को करने से किया था इंकार, बैंग बैंग.

वैसे तो शाहिद कपूर कि हर साल बहुत सी फिल्में रिलीज होती है जिसमें ज्यादातर हिट ही रहती है अगले ही महीने जून में इनकी फिल्म Bloody Daddy रिलीज होने वाली हैं इन्होंने बॉलीवुड को कबीर सिंह और पद्मावत जैसी बहुत ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होगा शाहिद कपूर ने पहले बहुत-सी बड़ी बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था जिसमें से कुछ फिल्में सुपरहिट हो गई थी और लोग उनको आज भी देखना पसंद करते हैं क्या अगर शाहिद कपूर उन फिल्मों में होते तो क्या, वो सुपरहिट होती या नहीं, चलिए जानते हैं

1. बैंग बैंग

ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बैंग बैंग' जोकि 140 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने वर्ल्डवाइड 332 करोड़ की कमाई की थी ये फिल्म एक हॉलीवुड मूवी Knight and Day का रीमेक थी बैंग बैंग 2014 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया था इसमें ऋतिक रोशन के अलावा डैनी डेन्जोंगपा, जिमी शेरगिल, जावेद जाफरी और कैटरीना कैफ जैसे मशहूर कलाकार थे इसके मुख्य कलाकार ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ थे ऋतिक से पहले, इसके लिए शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसके बजाय विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' में काम करना चुना

2. रांझणा

शाहिद कपूर की मूवी Shahid Kapoor Movie

साल 2013 में आई धनुष और सोनम कपूर की मूवी रांझणा, जिसको आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था इस मूवी में सोनम कपूर के किरदार को लोगो ने खूब पसंद किया था इसमें धनुष और सोनम कपूर के जोया और कुंदन के बचपन के प्यार कि कहानी को लोग आज भी बहुत याद करते है लेकिन पहले इसके लिए शाहिद कपूर को चुना गया था परंतु, शाहिद कपूर इस फिल्म को करना नहीं चाहते थे। फिर आखिरकार, शाहिद कपूर के बजाय इस फिल्म के लिए धनुष को लिया गया और धनुष की एक्टिंग तो सभी ने देखी ही है उनकी हर मूवी में उनके किरदार को लोग खूब पसंद करते है इसके अलावा इसमें अभय देओल और स्वरा भास्कर साथ साथ और भी कलाकार थे

3. रॉकस्टार


रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' जोकि साल 2011 में रिलीज हुए थी रॉकस्टार वास्तव में एक अच्छी फिल्म है जिसने रणबीर कपूर को लोगो के बीच मशहूर होने में काफी मदद की थी उन्होंने इसमें एक ऐसा किरदार निभाया था जो एक रॉकस्टार का था और उसके जीवन में काफी समस्याएं थीं जिसके कारण वो अपनी जिंदगी से काफी परेशान था लेकिन इससे पहले कि रणबीर कपूर को यह यह भूमिका मिलती उससे पहले ही इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली ने शाहिद कपूर को दो फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाई थी जिसमे से पहली थी 'जब वी मेट' और दूसरी थी 'रॉकस्टार' इन दोनों में से शाहिद कपूर को किसी एक फिल्म को चुनना था जिसके बाद उन्होंने जब वी मेट फिल्म में काम करना बेहतर समझा

4. रंग दे बंसती


2006 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'रंग दे बंसती' जोकि एक देश प्रेमी फिल्म थी जिसमें आमिर खान, शर्मन जोशी, कुणाल कपूर, सोहा अली खान, ऐलिस पैटन, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, ओम पुरी और अनुपम खेर जैसे बड़े बड़े कलाकार नजर आए थे इस मूवी कि कहानी के लिए इसको फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था जब इस फिल्म की कहानी को शाहिद कपूर को सुनाया गया था तो वो इस मूवी को करना तो चाहते थे लेकिन वह नहीं कर सके क्योंकि वह किसी अन्य फिल्म में व्यस्त थे