गदर 2: स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर | गदर रिलीज डेट 2023
22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा जिसने पाकिस्तान के लोगों की नींद उड़ा दी थी अब उसी फिल्म का सीक्वल बनने वाला हैं यानी दूसरा पार्ट इस फिल्म ने सनी देओल को लोगों के बीच काफी मशहूर कर दिया था फिल्म में जिस तरह से सनी देओल ने बूटा सिंह के किरदार को निभाया था वो काफी सराहनीय था वहीं फिल्म में जैनब का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल जिसका फिल्म में सकीना नाम था
'कहो ना प्यार है' के बाद अमीषा पटेल के फिल्मी कैरियर की ये दूसरी फिल्म थी लेकिन अब 22 के साल बाद फिल्म का दूसरा भाग बनने जा रहा हैं जिसके लिए sunny deol के फैंस काफी एक्साइटेड हैं तो चलिए अब फिल्म की कास्ट, रिलीज डेट, और बजट जान लेते हैं
गदर 2 कास्ट
gadar 2 की कास्ट में ज्यादातर पुराने ही कलाकार हैं जो पहले पार्ट में थे बात की जाएं गदर 2 मूवी की स्टार कास्ट की तो इसमे एक बार फिर से गौरव चोपड़ा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, सनी देओल, मीर सरवार, लव सिन्हा और नीलोफर गेसावत दिखने वाली हैं। (Gadar 2 Cast ) वहीं, पिछले साल जी म्यूजिक ने यूट्यूब पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था जिसे करोड़ों लोगों ने देखा है वैसे तो सनी देओल की बहुत कम ही फिल्में रिलीज होती हैं इनकी आखिरी मूवी चुप थी जो 2022 में रिलीज हुई थी जब से गदर 2 मूवी का पोस्टर रिलीज किया गया हैं तभी से इस फिल्म का क्रेज और भी बढ़ गया हैं
सनी देओल की गदर 2 कब रिलीज होगी?
इस फिल्म के पहले पार्ट से ही इसकी लोकप्रियता काफी बनी हुई हैं लेकिन सनी देओल के फैंस का लगातार यही सवाल हैं कि gadar 2 kab release hogi तो उनको ये बात जानकर खुशी होगी ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त 2023 के रिलीज होने वाली हैं देखते हैं अबकी बार ये मूवी कमाई करने के मामले में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाने वाली हैं 22 साल के इंतजार के बाद इस फिल्म का सीक्वल बन रहा हैं जिसके क्रेज को देखकर लगता हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने वाली हैं
गदर 2 निर्देशक ( Director )
लोगों का ये भी सवाल हैं कि इस मूवी का डायरेक्शन कौन करने वाला हैं तो उनको में बता दूं इसका डायरेक्शन खुद अनिल शर्मा करने वाले हैं जिन्होंने गदर एक प्रेम कथा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन किया हैं और इस फिल्म के म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा हैं लेकिन इसके पहले भाग के म्यूजिक को उत्तम सिंह ने कंपोज किया था जिनके द्वारा बनाए गए इस फिल्म बहुत से गाने बहुत हिट रहे थे और इस फिल्म को ज़ी स्टूडियो और अनिल शर्मा ने प्रोड्यूस किया हैं
Ques- 6 गदर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है?
Conclusion
उम्मीद करता हूं आपको फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई होगी लेकिन अगर फिर भी आपका कोई सवाल हैं तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं फिल्म की कास्ट से लेकर रिलीज डेट तक सब मैने इस आर्टिकल में आपको बता दिया हैंFAQ
Ques- 1 गदर 2 में विलेन कौन है?
Ans- खबरों के अनुसार इस फिल्म में विलेन का रोल रोहित चौधरी निभाने वाले हैं
Ques- 2 गदर 2 ट्रेलर रिलीज डेट
Ans- रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई हैं जल्द ही Zee Studio इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाला हैंQues- 3 गदर2 में हीरोइन कौन है?
Ans- अमीषा पटेलQues- 4 गदर2 का बजट कितना है?
Ans- इस फिल्म बजट लगभग 100 करोड़ रुपए हैंQues- 5 गदर 2 मूवी कब रिलीज होगी
Ans- 11 अगस्त 2023 Ans- जी हां, इस फिल्म की शूटिंग साल 2021 के आखिरी में शुरू की गई थी
Post a Comment