उस्ताद भगत सिंह रिलीज डेट | स्टार कास्ट, बजट, निर्देशक, निर्माता

हाल ही में पवन कल्याण की फिल्म उस्ताद भगत सिंह का टीजर रिलीज हुआ जिसमें पवन कल्याण का एक अलग ही अंदाज दिख रहा हैं इस फिल्म के टीजर के रिलीज होने के कुछ ही घंटो में इसे 40 लाख से भी ज्यादा देख लिया गया था पवन कल्याण आखिरी बार 'पवन कल्याण और साईं धर्म' फिल्म में दिखे थे बहुत दिनों के बाद पवन कल्याण किसी न्यू मूवी में दिख रहे हैं हालांकि, इनकी फैन फॉलविंग खूब हैं लेकिन जिस तरह उस्ताद भगत सिंह में इनका एक अलग ही लुक दिख रहा हैं वो फैंस के दिलो को छू जाने वाला हैं
उस्ताद भगत सिंह कास्ट, बजट, रिलीज डेट

उस्ताद भगत सिंह कास्ट

ये बात तो सभी को पता है पवन कल्याण को दक्षिण भारत के अलावा नॉर्थ इंडिया में भी खूब पसंद किया जाता हैं पूरे भारत इनकी अच्छी खासी फैन फॉलविंग है लेकिन अब इनके फैंस ने जब से उस्ताद भगत सिंह का ट्रेलर देखा हैं तभी से इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि अबकी बार इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ और कौन-सी कास्ट हैं तो चलिए जानते हैं इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आशुतोष राणा, नवाब शाह, छम्मक चंद्र, नर्रा श्रीनु, टेम्पर वामसी, कौशिक महता, के साथ पूजा हेगड़े जैसी खूबसूत हीरोइन नजर आने वाली हैं लेकिन अब ये देखना हैं इतने दिनों के बाद पवन कल्याण किसी नई मूवी में अपनी वापसी करने जा रहे हैं तो क्या ये फिल्म कुछ कमाल दिखा पाती हैं

उस्ताद भगत सिंह निर्देशक

इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर करने वाले हैं लेकिन अब कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इनका नाम नहीं सुना होगा, लेकिन चिंता मत कीजिए मैं आपको इनके द्वारा बनाई गई फिल्मे भी बताऊंगा जिसे आप लोगो ने जरूर देखी है इन्होंने गब्बर सिंह और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'डीजे: दुव्वदा जगन्नाधम' का डायरेक्शन किया हैं लेकिन अब ये पवन कल्याण की नई फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं

उस्ताद भगत सिंह बजट

वैसे तो इस फिल्म का बजट भी बहुत हैं फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ तक बताया जा रहा हैं ये फिल्म पवन कल्याण की महंगी फिल्मों में से एक होने वाली हैं देखते हैं ये मूवी अपने बजट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर पाती हैं या नहीं वैसे तो फैंस के बीच में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट हैं

उस्ताद भगत सिंह कौन सी फिल्म का रीमेक है

जिस तरह से इस फिल्म के टीजर में पवन कल्याण का स्टाइल और लुक दिख रहा है उससे तो ऐसा ही लगता हैं ये फिल्म किसी पुरानी फिल्म का रीमेक हैं ये मूवी 2016 में आई थलपति विजय की फिल्म 'थेरी' का रीमेक लग रहीं हैं इस फिल्म में जिस तरह से पवन कल्याण का स्टाइल दिख रहा है वो थलपति विजय की थेरी फिल्म से काफी मिलता जुलता हैं रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म थेरी का रीमेक बताई जा रही हैं

उस्ताद भगत सिंह रिलीज डेट

लंबे समय के इंतेजार बाद पवन कल्याण के किसी नई फिल्म की वापसी से फैंस बहुत खुश हैं और उनका ये भी सवाल हैं आखिर ये मूवी सिनेमाघरों में कब तक रिलीज होने वाली तो उनको ये बात जानकर दु:ख हो सकता हैं कि ये फिल्म इस साल शायद रिलीज नहीं होगी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ustaad bhagat singh 2024 के जनवरी तक रिलीज हो सकती हैं हालांकि, इस फिल्म के टीजर में ये नहीं बताया गया कि ये मूवी कब रिलीज होगी लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यही लग रहा है ये अगले साल रिलीज होगी 

  • इसके साथ ही इस मूवी के निर्माता नवीन यरनेनी और रवि शंकर यालमंचिली हैं यानी इसके प्रोड्यूसर
  • उस्ताद भगत सिंह के म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद हैं जिन्होंने पुष्पा जैसी हिट मूवी के म्यूजिक को कंपोज किया हैं

FAQ

उस्ताद भगत सिंह की कास्ट
फिल्म के मुख्य कास्ट में आशुतोष राणा, पंकज त्रिपाठी, पवन कल्याण और पूजा हेगड़े हैं

उस्ताद भगत सिंह कब रिलीज होगी
खबरों के अनुसार ये मूवी 2024 के जनवरी में रिलीज हो सकती हैं

उस्ताद भगत सिंह का बजट कितना हैं 
इसका अनुमानित बजट 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ तक हैं 

उस्ताद भगत सिंह रीमेक
इसके ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है ये थलपति विजय की 2016 में आई मूवी 'थेरी' का रीमेक हैं

उस्ताद भगत सिंह के निर्देशक कौन हैं
इस फिल्म का डायरेक्शन हरीश शंकर करने वाले हैं और इस फिल्म के निर्माता हैं नवीन यरनेनी और रवि शंकर यालमंचिली